जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन व व्यापार की रोकथाम को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि जिले में किसी भी सूरत में खनन क्षेत्र से बाहर खनन नहीं होनी चाहिए, इसे सुनिश्चित करें. इसे लेकर लगातार कार्रवाई करें. कहा कि मानक का पालन करके ही खनन पट्टा दें. धारित पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर खनन नहीं होने चाहिए. इसकी सतत निगरानी करते रहें. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, अनुमंडल पदाधिकारी, परिवहन एवं खनन विभाग मिलकर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करें. जिला अंतर्गत कैटेगरी 1 के 25 चिह्नित बालू घाटों (जो ग्राम पंचायतों से संचालित हैं) के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में कहीं भी बालू का अवैध उठाव, परिवहन एवं भंडारण नहीं हो, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें. वहीं नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़ी खदानों में कोयला के अवैध खनन के फलस्वरूप बने शेष बचे गड्ढों की भराई का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष 2024-2025 में अब तक अवैध खनिज परिवहन रोकथाम आदि के कुल 64 मामले सामने आये. बालू खनिज के 40 मामलों में 39 वाहनों की जब्ती एवं 4 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी. कुल दंड राशि 8,05,000 रुपये की वसूली की गयी है. वहीं पत्थर खनिज के 23 मामलो में 26 वाहनों की जब्ती व 11,97,000 रुपये दंड की वसूली की गयी. इसके अलावा फायर क्ले खनिज के 01 मामले में 01 वाहन की जब्ती तथा 40,000 रुपये दंड की वसूली की गयी. जिलांतर्गत कुल 56,500 सीएफटी अवैध रूप से भंडारित बालू को जब्त करते हुए 02 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोयला खनिज के 16 मामलों में 18 वाहनों की जब्ती के साथ 16 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी माइंस चितरा के अधिकारी को निर्देश दिया कि कोयला परिवहन में लगे वाहनों में खनिजों को तिरपाल से ढक कर ही परिवहन हो, ओवरलोडिंग किसी भी हालत में ना हो. नंबर प्लेट डिस्प्ले हो संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. अवैध खनन रोकने को लेकर समुचित कार्रवाई के लिए पुलिस लाइन में 1-4 पुलिस बल को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब, एसी पूनम कच्छप, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय संजय कुमार सिंह, डीटीओ मनोज कुमार, डीएमओ मिहिर सलकर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है