बिंदापाथर. रामनवमी को लेकर नाला पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह व बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने खैरा व बिंदापाथर के ग्रामीणों के साथ बैठक की. रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. खैरा की बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल थे. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि पर्व को भाईचारे के माहौल में मनायें. जुलूस दोपहर दो बजे बाद निकाला जायेगा. डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी. उन्होंने पूजा कमेटी से कहा कि जुलूस के क्रम में कोई भी व्यक्ति हुड़दंग न करें. शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालें. उन्होंने थाना प्रभारी को पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही. कमेटी के लोगों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर जेएसआइ उमेश सिंह, राजू महतो, जितेन्द्र कुमार, दिलीप महतो, मनोहर प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है