23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परंपरागत ग्राम प्रधान को दो माह की सम्मान राशि के भुगतान के लिए मिला आवंटन

सभी अंचल में सम्मान राशि भुगतान मद में 87 लाख 50000 रुपये आवंटित किया गया. अपर समाहर्ता ने एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया है.

जामताड़ा (संवाददाता). जिले के सभी प्रखंड के ग्राम प्रधान व उसके सहयोगी को गत माह मार्च व अप्रैल का लंबित मासिक सम्मान राशि एक सप्ताह के अंदर भुगतान कराने को लेकर उपायुक्त ने जिले के सभी अंचल कार्यालय को राशि आवंटित कर दी. जिले के सभी छह अंचल में मासिक सम्मान राशि भुगतान मद में 87 लाख 50 हजार रुपये अंचल को आवंटित किया गया है. इसमें जामताड़ा अंचल को नौ लाख 65 हजार रुपये, नारायणपुर अंचल को 14 लाख 49 हजार रुपये, करमाटांड़ अंचल को 10 लाख पांच हजार रुपये, कुंडहित अंचल को 15 लाख 29 हजार रुपये, फतेहपुर अंचल को 19 लाख 32 हजार रुपये व नाला अंचल कार्यालय को 19 लाख एक हजार रुपये मासिक सम्मान राशि भुगतान मद में राशि आवंटित की गयी है. राशि आवंटन के साथ अपर समाहर्ता पूनम कच्छप ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर सभी ग्राम प्रधान व उसके सहयोगी प्रतिनिधियों को लंबित माह की मासिक सम्मान राशि की भुगतान प्रक्रिया पूर्ण करें और भुगतान का ब्यौरा जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं. पिछले वित्तीय वर्ष की लंबित सम्मान राशि का भुगतान शीघ्र हो : संघ ग्राम प्रधान संघ के जिला सचिव शिवलाल मुर्मू व जिला सलाहकार महावीर महतो ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के पिछले मार्च व अप्रैल माह के सम्मान राशि भुगतान मद में आवंटन उपलब्ध कराया गया है. लेकिन नारायणपुर अंचल में पिछले वर्ष 2018, 2019, 2020 तथा 2021 अवधि में पांच माह जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2024- 25 के अगस्त से फरवरी माह तक की बढ़ी हुई सम्मान राशि का भुगतान लंबित है. इन लंबित सम्मान राशि के भुगतान को लेकर विभागीय तंत्र उदासीन दिख रहा है. कहा कि राज्य सरकार ग्राम प्रधान व उसके सहयोगी को प्रत्येक महीने मासिक सम्मान राशि भुगतान का वादा कर रही है, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण सरकार की घोषणा प्रभावी नहीं हो पा रही है. नारायणपुर सीओ व अपर समाहर्ता से मांग की है कि पिछले कई वर्षों के लंबित मासिक सम्मान राशि का भुगतान एरियर के रूप में एक पखवाड़ा के अंदर करें, अन्यथा आगामी तीन अगस्त को नारायणपुर अंचल कार्यालय में ग्राम प्रधान व उसके सहयोगी धरना प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel