पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने आयोजित किया कार्यकर्ता मिलन समारोह संवाददाता, जामताड़ा. नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल की ओर से गांधी मैदान के समीप कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजा अजीत कुमार सिंह ने की. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा नगर का सर्वांगीण विकास और संगठन की मजबूती उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और कार्यकर्ता उनकी शक्ति हैं. कार्यकर्ताओं ने उनके पिछले कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तेजी और पारदर्शिता से जामताड़ा नगर में विकास हुआ, वह मिसाल है और आगे भी ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है. वीरेंद्र मंडल ने 2008 से पहले की स्थिति बताते हुए कहा कि उस समय नगर पंचायत अव्यवस्थित था, गली-गली में कचरा रहता था और जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र तक आसानी से नहीं बनते थे. उन्होंने बताया कि, पीसीसी रोड निर्माण, दानपत्र भूमि पर हजारों लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास, पूरे नगर में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, हर धर्म के पर्व पर सफाई व व्यवस्था आदि काम किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

