जामताड़ा कोर्ट. जिला अधिवक्ता संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजन को लेकर सोमवार को बैठक जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में हुई. अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल बर्मन ने की. अध्यक्ष ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ का 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कार्यक्रम संचालन की रूपरेखा तैयार कर एक तारीख मुकर्रर करेगी. बताया कि होली मिलन समारोह का आयोजन 12 मार्च को किया जायेगा. उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से उक्त मिलन समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अरविंद सरकार, वरीय अधिवक्ता सतीनाथ मंडल, सौमित्र सरकार, मिहिर सरकार, जाकिर अंसारी, चंद्रशेखर सिंह, उमेश भैया, उमेश कुमार यादव, मनोज सिंह, विनोद कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, नंदन कुमार सिंह, अनवर अंसारी, अभिजीत बॉस, संजय बर्मन, महेंद्र बर्मन, उत्तम कुमार सिंह, समीर नाथ झा, विजय दुबे, लक्ष्मी दुबे, समीर कुमार दत्ता आदि अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है