संवाददाता, जामताड़ा:
22 मार्च को फतेहपुर थाना क्षेत्र के चौकुंदा स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर हुई लूट और नोजल कर्मी की हत्या के मामले में फतेहपुर पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य अब भी फरार हैं. इस मामले में एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. उन्होंने बताया कि नायरा पेट्रोल पंप पर तीन अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे. उन्होंने पंप के नोजल कर्मी जनार्दन मांजी से पैसे लूटे और गोली मारकर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक के पिता कृष्ण मांजी के लिखित आवेदन पर फतेहपुर थाना में कांड संख्या 13/2025, धारा 103(1)/61(2) बी.एन.एस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया. जांच और छापेमारी के दौरान, फतेहपुर पुलिस ने इस कांड में शामिल एक अपराधी फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया. फिरोज अंसारी, जो कि ग्राम जमनीटांड़, थाना चितरा, जिला देवघर का निवासी है. उसके पास से हत्या और लूट में उपयोग किया गया एक काला पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद की गयी, जिनके पेंदे पर केएफ-7.65 अंकित था. इसके अलावा, अपराध में उपयोग की गयी बाइक (जेएच15 एन 0943) भी जब्त की गयी. इस कांड में संलिप्त दो अन्य अपराधी, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अमराटांड़ गांव के मुस्तकीम अंसारी और मुल्तान अंसारी, फरार हैं. एसपी ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज अंसारी पहले भी लूट, छिनतई और हत्या के मामलों में आरोपी रहा है और कई बार जेल जा चुका है. देवघर जिले में इस पर सीसीए भी लगाया गया था. फिरोज अंसारी के खिलाफ चितरा, करमाटांड़, नारायणपुर, जामताड़ा, मसलिया, बिन्दापाथर, फतेहपुर जैसे थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. यह एक आदतन और शातिर अपराधी है.छापेमारी टीम में ये अधिकारी शामिल थे:एसडीपीओ नाला मनोज कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक कुण्डहित प्रभाग मो. फारुक, थाना प्रभारी फतेहपुर रंजीत प्रसाद गुप्ता, कुण्डहित थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, बिन्दापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस, एएसआई संतोष गोस्वामी, एएसआई निताई कुमार दास (कुण्डहित थाना), आरक्षी पप्पू कुमार, आरक्षी संतोष कुमार सिंह (तकनीकी शाखा), सुशील कुमार झा (तकनीकी शाखा) आदि शामिल थे.
————————————————22 मार्च को फतेहपुर थाना क्षेत्र के चौकुंदा में नायरा पेट्रोल पंप में हुई थी वारदातघटना में नोजल कर्मी जनार्दन मांजी को मारी गयी थी गोली
फिरोज अंसारी पर जामताड़ा, दुमका व देवघर में एक दर्जन से अधिक मामले दर्जदेवघर जिले में फिरोज पर सीसीए भी लगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है