जामताड़ा. जामताड़ा कॉलेज में डिग्री सत्र 2025- 29 सेमेस्टर-01 में नामांकन को लेकर अभाविप के कार्यकर्ता, छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने प्राचार्य प्रो कौशल से मुलाकात की. नामांकन के लिए पोर्टल को खोलने का मांग की. प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि नामांकन कमेटी के साथ चर्चा कर मांगों पर पूर्ण विचार किया जायेगा. मौके पर जिला सह संयोजक संजय मंडल, नगर मंत्री प्रकाश यादव, आकाश साव, सुष्मिता, यशोदा, शरण परवीन, मुकुंद, सौरभ, अख्तर, नरेश आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

