संवाददाता, जामताड़ा. जिला क्रिकेट संघ की ओर से आउटडोर स्टेडियम में चल रहे शहीद प्रमोद कुमार मेमोरियल अंडर-19 बॉयज क्रिकेट लीग का तीसरा मैच मंगलवार को खेला गया. यह मैच एबी क्रिकेट अकादमी जामताड़ा बनाम मधुपुर क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया. मैच 40-40 ओवर का खेला गया. टॉस जीतकर एबी क्रिकेट अकादमी की टीम ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मधुपुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने 40 ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी क्रिकेट अकादमी की टीम ने 28.2 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को पूरा कर लिया. इस प्रकार एबी क्रिकेट अकादमी की टीम ने मैच को तीन विकेट से जीत लिया. बल्लेबाजी में एबी क्रिकेट अकादमी की ओर से निशांत अग्रवाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए. मधुपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से अंकित राज पांडे 44 रन, श्रेय कुमार मंडल ने 43 रन बनाए. गेंदबाजी में एबी क्रिकेट अकादमी की ओर से रंजन राउत ने आठ ओवर में 36 रन देकर 02 विकेट, आदित्य सिंह ने 05 ओवर में 34 रन देखकर दो विकेट एवं मधुपुर की ओर से रुद्र प्रताप सरकार ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किये. मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एबी क्रिकेट अकादमी टीम के निशांत अग्रवाल को दिया गया. मैच में अंपायरिंग एमडी नजीर अहमद और गोलू कुमार ने की. स्कोरर की भूमिका एमडी दानिश इकबाल ने निभायी. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार झा, सदस्य तरुण दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

