विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. कांड संख्या 33/2025 में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़का व लड़की को धनबाद से बरामद कर करमाटांड़ लाया है. इसके बाद लड़का को गुरुवार को जामताड़ा जेल भेज दिया. पीड़ित ने बताया कि उनकी नाबालिग लड़की गुलाब राय गुड़गुटिया प्लस टू विद्यालय पढ़ने गयी थी. वहां से बाबूडीह निवासी डब्ल्यू रवानी ने बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था. आवेदन मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस तुरंत छानबीन में लग गयी. लड़का और लड़की दोनों को धनबाद से गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है