राष्ट्र निर्माण में सक्रिय व सकारात्मक योगदान दें युवा : राज सिन्हा संवाददाता, जामताड़ा. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर “सरदार@150” राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत जामताड़ा गांधी मैदान से मंगलवार को एकता पदयात्रा निकाली गयी. पदयात्रा गांधी मैदान से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुनः गांधी मैदान में सम्पन्न हुई. कार्यक्रम का उद्देश्य लौह पुरुष सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान को जन-जन तक पहुंचाना, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संदेशों को युवाओं के माध्यम से सुदृढ़ करना था. कार्यक्रम में भारत सरकार की ओर से अध्यक्षता के लिए नामित राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर के प्रतिनिधि धनबाद विधायक राज सिन्हा उपस्थित रहे. उनके साथ जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह, उदय कुमार, तरुण गुप्ता, माधव चंद्र महतो, बबीता झा, चंडी चरण दे, संतन मिश्रा, सुजाता भैया शामिल हुए. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारत के एकीकरण में निभाई गई भूमिका को स्मरण करते हुए युवाओं से सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया. जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय कार्यक्रम के उद्देश्यों को अवगत कराया. बताया कि कार्यक्रम खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक सरदार पटेल की जन्मस्थली करमसद (गुजरात) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 150 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. पदयात्रा में विद्यालयों और महाविद्यालयों से आए 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मंच संचालन डॉ डीडी भंडारी ने किया. पदयात्रा का समापन राष्ट्रगान से हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

