नारायणपुर. नारायणपुर अंचल में लगान वसूली, खतियानी रैयतों के उत्तराधिकारी, आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल-खारिज एवं राजस्व संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए हल्कावार शिविर लगाया जायेगा. इसे लेकर अंचल अधिकारी के कार्यालय की ओर से पत्र निर्गत किया गया है. सीओ देवराज गुप्ता के कार्यालय से निर्गत पत्र में कहा गया है कि एक मार्च को पंचायत भवन डाभा केंद्र, छह मार्च को कोरीडीह- 1, 15 मार्च को पंचायत भवन दिघारी, 22 मार्च को पंचायत भवन देवालबाड़ी, 29 मार्च को पंचायत भवन नारोडीह, पांच अप्रैल को पंचायत भवन बांकुडीह, 12 अप्रैल को पंचायत भवन पबिया, जबकि 19 अप्रैल को पंचायत भवन नारायणपुर में विशेष शिविर लगाया जायेगा. सीओ ने कहा कि संबंधित पंचायत के लोग इस शिविर का लाभ जरूर उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

