21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में 300 बेड का बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल : डॉ इरफान

डॉ इरफान अंसारी ने करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के कबरी-बरमुंडी मोड़ से कबरी नीचे टोला तक (3 किमी) सड़क निर्माण का शिलान्यास किया.

विद्यासागर. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के कबरी-बरमुंडी मोड़ से कबरी नीचे टोला तक (3 किमी) सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. इस सड़क के बन जाने से न केवल स्थानीय ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि आसपास के पंचायतों को भी लाभ होगा. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ग्रामीणों की यह मांग वर्षों से लंबित थी. मैंने वादा किया था कि यह सड़क जरूर बनेगी और आज मैं अपना वादा निभा रहा हूं. यह सड़क न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि क्षेत्र में विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी दी है. वह झारखंड को बीमारी मुक्त करने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं. आज झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही है. सरकारी अस्पतालों में अब मरीजों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जा रहा है. किसी भी अस्पताल में अब मरीज की मृत्यु के बाद पैसे की मांग नहीं होती, क्योंकि सभी को मालूम है कि अगर स्वास्थ्य मंत्री तक शिकायत पहुंच गई, तो कार्रवाई तय है. उन्होंने बताया कि आने वाले बजट में जामताड़ा में स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिलेगा. जामताड़ा में 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल बनेगा. मेझिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी. हर पंचायत में हाईटेक लैब बनेगी, जहां ग्रामीणों को जांच की सुविधाएं मिलेंगी. कहा कि झारखंड सरकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर कनीय अभियंता मुखिया बलदेव मरांडी, राजनीतिक सलाहकार निशापति हांसदा, बीरबल अंसारी, हरि बास्की, नाजीर टुडू, सफ़ाकत अंसारी, तनवीर आलम, बापी मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel