नारायणपुर : होली पर्व शांति से मनाने को लेकर नारायणपुर थाना में शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र नारायण सिंह ने की. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा. पर्व को लेकर सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी. अपने संबोधन में लोगों से रंग का त्योहार भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. सतर्कता को लेकर उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले या आवश्यकता स्थानों पर पुलिस बल तैनात की जायेगी.
सदस्यों ने टाइगर मोबाइल पुलिस को नारायणपुर में पुन: लगाने की गुहार लगायी. मौके पर जिला परिषद सदस्य मोहनलाल पोद्दार, थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह, डॉ शंकर प्रसाद मंडल, रियाज अहमद, बमशंकर दुबे, मदन रजक, पंकज वैद्य, बाबूजन हांसदा, श्रवण वैद्य, खीरो मंडल समेत कई अन्य उपस्थित थे.