14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्रम विद्यालय प्रबंधक ने आइटीडीए निदेशक पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

असमय विद्यालय आने का आरोप कल्याण मंत्री एवं कल्याण विभाग को लिखा शिकायत पत्र जामताड़ा : जिले के प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सह निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण चंद्रशेखर प्रसाद पर आश्रम बालिका विद्यालय प्रबंधक ने मानसिक रूप से प्रताड़ित एवं असमय निरीक्षण के नाम पर विद्यालय में प्रवेश करने का आरोप लगाया है. इस संबंध […]

असमय विद्यालय आने का आरोप

कल्याण मंत्री एवं कल्याण विभाग को लिखा शिकायत पत्र
जामताड़ा : जिले के प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सह निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण चंद्रशेखर प्रसाद पर आश्रम बालिका विद्यालय प्रबंधक ने मानसिक रूप से प्रताड़ित एवं असमय निरीक्षण के नाम पर विद्यालय में प्रवेश करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक ने समाज कल्याण मंत्री एवं कल्याण विभाग झारखंड सरकार को शिकायत पत्र लिखा है.
पत्र में उल्लेख किया है कि सीबीएसई पाठयक्रम संचालन के लिए संस्थान द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में डीसी को कई बार पत्र लिखा गया है. लेकिन आइटीडीए निदेशक बार-बार बोलते हैं कि सीबीएसइ पाठ्यक्रम की पढ़ाई क्यों नहीं हो रही. इंगलिश मीडियम की पढ़ाई क्यों नहीं हो रही है. शिक्षकों को सीबीएसइ के मापदंड के अनुसार वेतनमान नहीं देने का आरोप लगाया जाता है. जबकि विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कोई शिकायत नहीं है.
पूर्व में कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान वेतन पंजी के अनुसार किया जाता है. पत्र में उल्लेख किा गया है कि बड़ा दिन की छुट्टी होने वाली थी. छात्राएं अपना सामान बांध रही थी. घर जाने के लिए तैयार हो रही थी. इसका भी उन्हें ख्याल नहीं था. वे अपने सरकारी अंगरक्षक को लेकर विद्यालय एवं बालिका छात्रावास में प्रवेश कर जाते है और भयभीत करते हैं. इस विद्यालय में अधिकांश: महिला शिक्षिका एवं कर्मचारी कार्यरत हैं. ऐसी स्थिति में विद्यालय का समुचित संचालन में कठिनाई हो रही है. पत्र में कहा गया है कि 26 जनवरी सभी पदाधिकारी बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करते हैं
लेकिन चंद्रशेखर प्रसाद ने आज तक बच्चों को प्रोत्साहित नहीं किया. जिससे बच्चों का मनोबल टूटा जा रहा है. 26 जनवरी संध्या को जेबीसी विद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी आश्रम विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया था. कार्यक्रम में उपायुक्त से लेकर जिले के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे, लेकिन उसी रात आठ बजे आइटीडीए निदेशक विद्यालय का निरीक्षण करने आये. साथ ही महिला कर्मचारी को हमेशा अपशब्द कहते हैं.
बता दें कि आश्रम विद्यालय प्रबंधक के बच्चें एवं शिक्षक उक्त पदाधिकारी के इस हरकत से काफी डरे हुए हैं. रविवार को विद्यालय के छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधा मिल रही है. साथ ही पढ़ाई भी अच्छी तरह से हो रही है. लेकिन रात में जब पदाधिकारी निरीक्षण करने आते हैं, जिससे काफी परेशानी होती है. इधर, आइटीडीए निदेशक के पक्ष लेने के लिए उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनका नंबर स्वीच आॅफ मिला.
आइटीडीए निदेशक असमय विद्यालय आते हैं. उन्हें रोका जाय. इस संबंध में विभाग को कई बार लिखा गया है परंतु अभी तक कुछ पहल नहीं हो पाया है. जिस कारण काफी परेशानी हो रही है.
– प्रकाश चंद्रा सहायक शिक्षक, आश्रम विद्यालय जामताड़ा
डीसी ने कहा
इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. मामले जानकारी ली जायेगी. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
– रमेश कुमार दुबे, उपायुक्त, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें