जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर करमाटांड़ पुलिस ने छापेमारी कर तीन साईबर अपराधी सहित एक लाख रुपये नगद, 123 मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड एवं एक बैंक पासबुक जब्त किया है. सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र के सियाटांड़ गांव में साइबर अपराधी अपना काम कर रहा है. उसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी केडी झा के नेतृत्व में टीम गठन कर सियाटांड़ गांव में छापेमारी की गई.
Advertisement
करमाटांड़ में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक लाख बरामद
जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर करमाटांड़ पुलिस ने छापेमारी कर तीन साईबर अपराधी सहित एक लाख रुपये नगद, 123 मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड एवं एक बैंक पासबुक जब्त किया है. सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस […]
करमाटांड़ में तीन…
जहां पर से सियाटांड़ निवासी गोवरधन मंडल के पुत्र देवनारायण मंडल, हरि मंडल के पुत्र सत्यनारायण मंडल एवं झिलुवा निवासी हरि मंडल के पुत्र मनोज मंडल को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि देवनारायण मंडल के घर से एक लाख रुपये नगद 6 मोबाइल तीन एटीएम एवं एक बैंक पासबुक बरामद किया गया. साथ ही सत्यनारायण एवं मनोज के पास से कुल 06 मोबाइल बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि तीनों साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों का राशि ठगने का काम करता है.
मार्च में होने वाली थी मनोज की शादी
गिरफ्तार सत्यनारायण रिश्ते में मनोज का साला है. साथ ही सत्यनारायण मंडल का शादी पांच मार्च को होना था. जानकारी के अनुसार सत्यनारायण का शादी देवघर जिला के दारबी गांव में तय हुआ था. आरोपी द्वारा शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी. यहां तक कि आरोपी ने अपना शादी का कार्ड भी सभी जगह पर वितरण कर दिया था, पर अब आरोपी को शादी करने के बजाय जेल जाना पड़ा.
करमाटांड़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के सियाटांड़ में छापेमारी कर तीन साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार
जीजा साला मिलकर कर रहा था साइबर क्राइम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement