जन्मोत्सव . िजल सहित आसपास के क्षेत्रों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
याद किये गये अमर शहीद तिलका मांझी
जन्मोत्सव . िजल सहित आसपास के क्षेत्रों में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित िजले सहित प्रखंडों में महान वीर क्रांतिकारी शहीद ितलकामांझी की जयंती पर लोगाें ने उनके प्रतिमा पर श्रद्धांजली अिर्पत कर नमन िकया िकया. िवभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी िकया गया. मिहिजाम : अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता का बिगुल फूंकने वाले वीर […]
िजले सहित प्रखंडों में महान वीर क्रांतिकारी शहीद ितलकामांझी की जयंती पर लोगाें ने उनके प्रतिमा पर श्रद्धांजली अिर्पत कर नमन िकया िकया. िवभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी िकया गया.
मिहिजाम : अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ स्वतंत्रता का बिगुल फूंकने वाले वीर क्रांतिकारी शहीद बाबा तिलका मांझी की 268वीं जयंती के मौके पर याद किये गये. केलाही पंचायत के मुर्गाटोना खेल मैदान स्थित बाबा तिलका की प्रमिता पर झामुमो के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम सहित बड़ी संख्या में नेताओं तथा ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि तिलका मांझी को भारतीय इतिहास में उचित स्थान नहीं मिल पाया है. झारखंड सरकार बच्चों की पाठ्य पुस्तक में तिलका मांझी को स्थान दें ताकि बच्चे अपने देश के वीर क्रांतिकारी के बारे में जान सके. भागलपुर विश्वविद्यालय का नाम बदल कर तिलका मांझी विश्वविद्यालय किया गया. यह अच्छा कदम है.
राज्य सरकार ने कई सड़को का नामकरण तिलका मांझी के नाम पर किया है. उनके जन्म तिथि को समारेह के रूप में मनाया जाना चाहिए तथा अवकाश की घोषणा करें. कहा कि अंगरेजों के खिजाफ बिगुल फूंकने वाले प्रथम योद्धा थे. आदिवासी मूलवासी को अंग्रेजो के अत्याचार से बचाने के लिए बाबा तिलका ने प्रण किया था कि यहां से मार भगायेंगेे. उन्होने अंग्रेजो के खिलाफ जमकर लड़ाई किया. इसी क्रम में भागलपर के तत्कालीन कमीश्नर क्लीवलैंड को तीर से मार गिराया था. मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी बाबा तिलका की शहादत तथा वीरता पर अपने विचारों को रखा. कार्यक्रम स्थल पर स्कू ली बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आर्यन हांसदा प्रथम, रोबिन मंडल द्वितीय, अजीत हेंब्रम तृतीय, 200 मीटर दौड़ में मृणाल मंडल प्रथम, सचिन हांसदा द्वितीय, भोलानाथ मंडल तृतीय, बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में अनीषा मंडल प्रथम, सखी मंडल द्वितीय, झूमा मंडल तृतीय 200 मीटर दौड़ में प्रियंका मंडल प्रथम, नेहा राय द्वितीय, रमा मंडल तृतीय, गणित दौड़ में बालक वर्ग मेंं सीमंत गोराई प्रथम, अमन मंडल द्वितीय, भक्ति मंडल तृतीय, बालिका वर्ग में रूपाली मंडल प्रथम, सुमित्रा मंडल द्वितीय, सोनाली मंडल तृतीय स्थान प्राप्त किय. इसके अलावा घड़ा दौड़ तथा बालिका के म्यूजिकल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह से भाग लिया. प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मंच संचालन नगर अध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साव ने किया. इस अवसर पर अमिता टुडू, असित मंडल, मदन मरांडी, रीता महतो, आन्नद टुडू, नलीन टुडू, मानगोविंद हेंब्रम, महफुज आलम, साकेश सिंह, रामजीत यादव, किंकर राय, मान सोरेन, सुखदेव मुर्मू, विष्णुपद हेंब्रम सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement