18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारायणपुर व करमाटांड़ में बनेंगे 09 अल्पसंख्यक छात्रावास : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए नये छात्रावास के निर्माण को लेकर जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई.

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में अल्पसंख्यकों छात्रों के लिए नये छात्रावास के निर्माण को लकेर जिलास्तरीय गठित समिति की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने बताया कि जिले में कुल 09 अल्पसंख्यक छात्रावासों का निर्माण किया जाना है, जिसमें नारायणपुर में 07 व करमाटांड़ प्रखंड में 02 छात्रावास का निर्माण होना है, जिसके लिए जमीन से संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने सभी छात्रावासों के लिए अविलंब जमीन प्रतिवेदन, मदरसे के नाम से जमीन की रजिस्ट्री, जमीन की विस्तृत विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश नारायणपुर एवं करमाटांड़ सीओ कोदिया. कहा कि जल्द से जल्द प्रतिवेदन दें, ताकि छात्रावास निर्माण के लिए कार्रवाई की जा सके. मौके पर निदेशक, आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप सहित अन्य मौजूद रहे. वहीं दूसरी बैठक में मत्स्य एवं भूमि संरक्षण विभाग के कर्मियों की हुई.डीसी ने मत्स्य विभाग से संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली. योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया. मत्स्य कार्यालय परिसर स्थित तालाबों की सौंदर्यीकरण करने का निर्देश दिया. कहा कि मत्स्य कार्यालय परिसर में जो तालाब है उसकी बंदोबस्ती नहीं करें. लाधना एवं श्यामपुर पंजनियां में केज द्वारा मछली पालन का जायजा लेने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel