13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाभुकों को मछुवा आवास के आवंटन में पेंच

जामताड़ा : जिले के मछुवारों के लिए पहुंचा आवास का आंवटन जिला चयन समिति द्वारा अभीतक नहीं कराया गया है. इसके लिए विभाग के पास आंवटन आये हुए कई माह हो गये हैं, लेकिन अभीतक लाभुकों को नहीं दिया गया है. विभागीय सूत्र के अनुसार मछुवा आवास के चयन में जन प्रतिनिधियों में रूची नहीं […]

जामताड़ा : जिले के मछुवारों के लिए पहुंचा आवास का आंवटन जिला चयन समिति द्वारा अभीतक नहीं कराया गया है. इसके लिए विभाग के पास आंवटन आये हुए कई माह हो गये हैं, लेकिन अभीतक लाभुकों को नहीं दिया गया है. विभागीय सूत्र के अनुसार मछुवा आवास के चयन में जन प्रतिनिधियों में रूची नहीं रहने के कारण ही बैठक कई बार स्थगित करनी पड़ी. पहली बैठक 03 नंवबर को रखी गयी थी. दूसरी बैठक 11 नंवबर को रखी गयी थी, जो रदद करनी पड़ी.

तीसरी बैठक 29 नंवबर को रखी गयी है. बता दें कि जामताड़ा के दोनों विधायक के अलावे सारठ विस के विधायक सह मंत्री रणधीर सिंह भी मछुवा आवास चयन समिति में सदस्य हैं. वित्तीय वर्ष 2016-17 में जामताड़ा जिला को 175 मछुवा आवास का लक्ष्य मिला है. जिसमें से मात्र 59 आवास का ही आंवटन मिला है. 59 मछूवा आवास में 50 आवास एसटी के लिए तथा 09 आवास एससी के लिए आवंटित है. ज्ञात हो कि विभाग द्वारा मछूवा आवास का जो लक्ष्य दिया जाता है.

उसका आंवटन पूर्ण रूप से नहीं देने के कारण भी पदाधिकारियों को काफी परेशानी होती है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में 70 मछूवा आवास का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें 40 आवास का ही आंवटन मिला. शेष का आंवटन आजतक नहीं मिला. इस बार भी 175 आवास में मात्र 59 आवास का ही आंवटन मिलने से विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला मत्स्य पदाधिकारी मरीयम मुर्मू ने कहा कि नियमानुसार मछूवा आवास मई या जून माह में लाभुकों को मिल जाना चाहिए जो किसी कारणवश नहीं मिल पाया. कहा कि 29 नंवबर को जिला चयन समिति की बैठक रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें