कार्रवाई . आवासन नहीं करने वाले एएनएम से पूछा स्पष्टीकरण
कई केद्रों में नहीं है बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था
पूजा को लेकर सितंबर माह तक का वेतन सीएस ने देने का दिया निर्देष
जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव व आवासन नहीं करने करने वाले एएनएम पर सख्त कार्रवाई की है. प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी जामताड़ा द्वारा सितंबर माह तक संस्थागत प्रसव नहीं कराने वाले जामताड़ा प्रखंड के 37 एएनएम से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है. स्वास्थ्य निदेशक का सख्त निर्देश है कि जो एएनएम अपने पदस्थापित स्थान पर आवासन नहीं करती है. वैसे नियमित एएनएम को निलंबित करें और जो एएनएम अनुबंध पर कार्यरत हैं,
उन्हें कार्यमुक्त किया जाए. सरकार के आलोक में सितंबर माह तक प्रसव आरंभ कराने का निदेश भी दिया गया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव न होने के कारण तत्काल वेतन सभी एएनएम को बंद कर दिया गया है.
अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है पानी व बिजली की सुचित व्यवस्था: प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्रों की संख्या 43 है, जिसमें अधिकांश स्वास्थ्य केंद्रों में पानी एवं बिजली तक की समुचित व्यवस्था नहीं है. भाड़े में चलने वाले केद्रों को सही रूप से संचालित के लिए सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है कि जहां पांच कमरे हो.
वैसे मकान को चूने सिविल एसडीओ द्वारा मकान का रेंट तय किया जायेगा. विभाग द्वारा स्पष्टीकरण पूछे जाने के बाद सितंबर माह का संस्थागत प्रसव प्रखंड के 9 एएनएम द्वारा प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा किया गया. वहीं बेना, पियलशोला व सिउलीबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काफी पुराना है जो बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है. वहीं दुधानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित किया जा रहा है.
स्पष्टीकरण पूछे गये सेविका
पार्वती कुमारी, प्रभुमनी बास्की, रमा दास, मधु कुमारी, लुखिला कुमारी, राखी कुमारी, शीला हांसदा, शीला कुमारी, निशु कुमारी, काजल सरकार, सोनी देवी, पियाली मंडल, नमिता दास, रीना कुमारी, कृष्णा भटटाचार्य पुनम कुमारी, मानसी मुखर्जी, नुरानी हेंब्रम, सरस्वती कुमारी, रीतु वर्मा, प्रमिला मिंज, रीता कुमारी, कमला देवी, रेखा कुमारी, रूमा पात्र, सूचिता तिग्गा, विद्या कुमारी, प्रतिभा दे, सुमित्रा कुमारी, किरण कुमारी, मुक्ता सरकार, पुनम कुमारी, प्रभा कुमारी व बीएचडब्लू अरविंद कुमार मुल्कराज का नाम शामिल है.
विभाग द्वारा भेजे गये निलंबन पत्र में दिलचस्प बात यह है कि वैसे एएनएम को स्पष्टीकरण भेजा है जो निलंबित है या फिर प्रसव अवकाश में है.
क्या कहते हैं प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुनील कुमार किस्कू ने कहा कि संस्थागत प्रसव व आवासन एएनएम द्वारा नहीं करने के कारण तत्काल वेतन रोककर स्पष्टीकरण पूछा गया है. सितंबर माह का रिपोर्ट कई एएनएम द्वारा दिया गया है. दूर्गापूजा को लेकर सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है कि सितंबर तक का वेतन एएनएम को दिया जाए. अक्तूबर माह से वेतन पुन: स्थगित रखा जायेगा.
