डकैती का आरोपित गिरफ्तार
विद्यासागर : करमाटांड़ स्थित नवाडीह गांव के फारूक अंसारी पिता अब्दुल रजाक को गुरुवार को गिरफ्तार किया. वह करमाटांड़ थाना कांड संख्या 28/16 का अभियुक्त है जो 12 फरवरी से 2016 से फरार था. जिससे पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना के अनुसार 12 फरवरी को जिस दिन सलीईया गांव में डकैती हुई थी. फारूक अंसारी फरार चल रहा था. थाने में उसके विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया था. गश्ती के दौरान सूचना मिली वह छुपा हुआ है. इसके आधार पर छापामारी कर उसे पकड़ लिया गया.
