विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नावाडीह में घर जलकर राख हो गया. प्राप्त खबरों के अनुसार यह आग लगभग डेढ़ बजे लगी है. ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन करमाटांड़ थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने अग्निशमन वाहन को फोन किया.
अग्निशमन वाहन लगभग आधे घंटे में नावाडीह पहुंच कर आग को बुझाया. नावाडीह मुखिया ने कहा की नावाडीह में 3 घर में आग लग चुकी है. 18 फरवरी को खुर्शीद आलम, 25 अप्रैल को पांचू एवं छाकु के घर में लगी थी. मुखिया गुल मोहम्मद ने कहा की अबतक सरकार के तरफ से कोई सहायता नहीं मिली. गरीब लोग घर से बेघर हो रही हैं ओर मुखिया ने कहा कि पानी ना रहने के कारन लोग आग पर काबू नहीं पते हैं. इस अवसर पर अबुल हसन, गोदो मियां, लिढा मिया, गुदरी मिया, नूर मोहम्मद, जमशेद मिया, डॉ कमाल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
वाइक दुर्घटना में एक घायल
विद्यासागर . करमाटांड़ रतुलबंधा- रटनियां के समीप मोटर साइकिल दुर्घटना हुई. दुर्घटना में करू मिया अपने बाइक से टाड़ाबहाल से आ रहा था. तबारक अंसारी अपने बाइक से कासीटांड़ से आ रहा था. दोनों का बाइक तेजगति से होने के कारण दुर्घटना हो गयी. बता दें की इस दुर्घटना में करू मियां के अलावा उसकी पुत्री को भी हल्की चोट आयी है.
