जामताड़ा : प्रखंड अंतर्गत बुडीपाड़ा के टोला कानीडीह स्टेडियम में गुरुवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित जनसभा में करीब 1200 जेएमएम कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ इरफान अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा. जनसभा में कानीडीह, बुडीपाड़ा, बरजोड़ा, बेरवाडंगाल, बांसजोड़ा, लटको आदि टोला से आये थे कार्यकर्ता.
मौके पर विधायक ने कहा कि आपके आने से हमारी पार्टी को बल मिलेगा और हम सब मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद से आप लोग कांग्रेस पार्टी में आये हैं. इसका सम्मान हमेशा रखा जायेगा. अवसर पर लखीसन हांसदा, सबिता हांसदा, राजिन्दर हांसदा, वैद्यनाथ हांसदा, किशोर टुडू, सलीना सोरेन, हमीद सुमन, पप्पू डालमिया, इरशादुल हक आरसी, मजीद अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.