Advertisement
उपायुक्त ने योजना बनाओ रथ को किया रवाना
कुंडहित : उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरी एवं नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो ने हरी झंडी दिखाकर योजना बनाओ जागरूकता रथ को रवाना किया. उन्होंने गांव-गांव टोले-टोले में रथ को भ्रमण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बीडीओ अरविंद ओझा को स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये पीडीएस दुकान देने का निर्देश दिया. कहा कि समूहों […]
कुंडहित : उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरी एवं नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो ने हरी झंडी दिखाकर योजना बनाओ जागरूकता रथ को रवाना किया. उन्होंने गांव-गांव टोले-टोले में रथ को भ्रमण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बीडीओ अरविंद ओझा को स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये पीडीएस दुकान देने का निर्देश दिया. कहा कि समूहों को जनवितरण प्रणाली की दुकान मिलने से महिलायें आत्म निर्भर बनेगी.
नाला : योजना बनाओ अभियान के तहत पंचायत पलानिंग दलों के साथ बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने टोला का भ्रमण किया. प्लानिंग दलों ने घूम-घूम कर अभियान के बारे में जागरूक होने को कहा. बीडीओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर संसाधनो, जल, जंगल, जमीन के आधार पर योजना चयन की जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों द्वारा उसके उपलब्ध संसाधनों के मुताबिक नक्शा बनाया गया.
इस टोला सभा में ग्रामीणों के द्वारा सामाजिक, संसाधन, योजना की प्राथमिकता, कृषि, पशुपालन, वन उपज, पेयजल सहित अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की चर्चा की गयी. मौके पर कनीय अभियंता एचएन शर्मा, रोसे तापस मंडल, शांतिपद गोप, गिरिधारी मंडल, वार्ड सदस्य काजल बाउरी, कांचन दास, शीखा चौधरी, सेविका सरीाता खैरा, ग्रामप्रधान सोनालाल खैरा, एसआरटी अमित नाग, सुनील कुमार महतो, विवेकानंद यादव, द्रोपदी मरांडी, कार्तिक खैरा, मनदरी खैरा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement