14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर हमारा है इसे साफ रखने की जिम्मेवारी भी हमारी है

25 जनवरी को जामताड़ा व मिहिजाम में चलेगा स्वच्छता अभियान शहर के लोगों से आगे आने की अपील जामताड़ा : उपायुक्त सभागार में शुक्रवार को जामताड़ा और मिहिजाम शहर की सौंदर्यीकरण को लेकर पदाधिकारियों संग बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी पहचान […]

25 जनवरी को जामताड़ा व मिहिजाम में चलेगा स्वच्छता अभियान
शहर के लोगों से आगे आने की अपील
जामताड़ा : उपायुक्त सभागार में शुक्रवार को जामताड़ा और मिहिजाम शहर की सौंदर्यीकरण को लेकर पदाधिकारियों संग बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने की.
मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी पहचान हमारे रहन- सहन से होती है. हम अपने को जैसा पेश करेंगे सामने वाला वैसी की नजरिया हमारे लिए बनेगा. शहर हमारा है इसे साफ रखने की जिम्मेवारी भी हमारी है. लेकिन किसी एक व्यक्ति की सोचने से या करने से ये संभव नहीं होगा. अत: हम सब को साथ मिल प्रयास करना होगा. तभी शहर को साफ और स्वच्छ बना सकते हैं. कहा कि शहर के जितने भी समाजसेवी हैं. संस्था के लोग हैं, वे लोग मुख्य चौक-चौराहों की सफाई का जिम्मा लें और युवाओं से लेकर सभी वर्गों के लोगों को जोड़े.
कहा, चैंबर ऑफ कॉमर्स, रेड क्रॉस सहित अन्य संस्था इसे गंभीरता से लेते हुए योगदान करे तो काम और ज्यादा आसान हो जायेगा. वहीं उन्होंने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन से स्वच्छता अभियान चलाये जाने की बात कही. उसी दिन से सभी को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. मौके पर उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश, अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, एनडीसी प्रवीण चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक झब्बु पंडित, पेयजल एवं स्वच्छता शिवजी बैठा सहित अन्य पदाधिकारी, समाजसेवी व संस्था के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें