नारायणपुर : समाज में आज भी कुरीतियाें के चक्कर में जान की काेई अहमियत नहीं रह गयी. नारायणपुर थाना क्षेत्र के सोनाबाद गांव में एक महिला को उसके घरवालों ने इसलिए जलाकर मार दिया क्योंकि उन्हें कोई संतान नहीं हो रही थी. मृतका के भाई ने नारायणपुर थाने में यह आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है. भाई कालीचरण मुर्मू ने बताया है कि उनकी बहन बहामुनी मुर्मू की शादी सोनाबाद गांव के राधेश्याम सोरेन के पुत्र डाक्टर सोरेन के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी.
संतान नहीं होने के कारण ससुराल वाले महिला को प्रताड़ित किया करते थे. विगत 09 दिसंबर को कालीचरण के मोबाइल में फोन आया कि उसकी बहन जल गयी है. कालीचरण पत्नी नियुति हेंब्रम संग वहां जाकर देखा तो बहन को खटिया में बांधकर जलाया गया है. घटना में महिला बुरी तरह से जल गयी थी.
घटना के वक्त बहनोई घर पर नहीं था. वे काम के लिए हजारीबाग गये थे. घटना के बाद महिला को इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में महिला की मृत्यु हो गई. कालीचरण मुर्मू के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 204/15 में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना में दोनों ससुर राधेश्याम सोरेन एवं महादेव सोरेन को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
