14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीपीआइ की बैठक में जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग

कुंडहित : पार्टी कार्यालय में सीपीआइ के जिला परिषद की बैठक की गई. जिसमें जिला सचिव कन्हाई माल पाहाड़िया मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में सुखाड़ व खाद्य सुरक्षा में व्यापक गड़बड़ी को लेकर चर्चा की गई. जिला सचिव श्री पाहाड़िया ने कहा कि जामताड़ा जिला में खरीफ फसलों को मात्र 39 फीसदी ही […]

कुंडहित : पार्टी कार्यालय में सीपीआइ के जिला परिषद की बैठक की गई. जिसमें जिला सचिव कन्हाई माल पाहाड़िया मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में सुखाड़ व खाद्य सुरक्षा में व्यापक गड़बड़ी को लेकर चर्चा की गई.
जिला सचिव श्री पाहाड़िया ने कहा कि जामताड़ा जिला में खरीफ फसलों को मात्र 39 फीसदी ही बर्बाद होने की रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है. लेकिन देखा जाय तो जिले में बारिश के अभाव में 80 फीसदी धान की फसल नष्ट हो चुकी है. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा में भी व्यापक गड़बड़ी की बात भी कही. बैठक में पार्टी ने जिला को अविलंब सुखाड़ घोषित कर किसानों को मुआवजा, रबी की खेती के लिए किसानों को ऋण, खाद, बीज कीटनाशक दवा तथा खाद्य सुरक्षा की सूची में छूटे हुए गरीबों के नाम जोड़ने का प्रस्ताव लिया गया.
मौके पर पूर्व सचिव गया प्रसाद पाल, हर प्रसाद खां, कालीपद राय, गौर रवानी, बिमल कांति घोष, अशोक कुमार मंडल, आयेन माजी, शामसुद्दीन अंसारी, सुनहरी हेम्ब्रम, बलराम राय, उज्ज्वल मंडल, परिमल राना, तुषार मंडल, मानिक कर्मकार, रत्नाकर माजी, सरेश राय सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें