Advertisement
मजदूरी करने मुंबई गये भूवन की मौत
नारायणपुर : ना क्षेत्र के बारांटांड गांव के एक व्यक्ति की मौत मुंबई में काम करने के क्रम में होने का समाचार मिला है. घटना के बाद परिजन शव को देखने के लिये काफी परेशान है. मिली जानकारी के अनुसार डोकीडीह गांव के किश्टु नापीत का पुत्र भूवन नापीत (45) करीब तीन माह पूर्व काम […]
नारायणपुर : ना क्षेत्र के बारांटांड गांव के एक व्यक्ति की मौत मुंबई में काम करने के क्रम में होने का समाचार मिला है. घटना के बाद परिजन शव को देखने के लिये काफी परेशान है. मिली जानकारी के अनुसार डोकीडीह गांव के किश्टु नापीत का पुत्र भूवन नापीत (45) करीब तीन माह पूर्व काम करने के लिए साथियों संग मुंबई गया था. मुम्बई के अंधेरी में भूवन को भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करने का काम मिला, वह वहां मजदूरी का कार्य कर रहा था.
शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे काम करने के क्रम में उसकी तबीयत खराब हुई, इलाज के लिए उसे अस्पताल में भरती करवाया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इसकी पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुर हाल हो गया है. बताते चले की मृतक भूवन मूल रुप से नारायणपुर थाना क्षेत्र के सिंदरी ग्राम बाराटांड टोला का रहने वाला था.
जो अपने ससुराल डोकीडीह में आकर बस गया है. मृतक अपने पीछे दो पत्नी एवं सात बच्चे छोड़ गया है. इस संबंध में सीओ राकेश भूषण सिंह ने बताया कि हमें इस प्रकार की मौत की कोई जानकारी नहीं मिली है. इसके बावजूद सरकार के द्वारा तय मापदंड के अनुसार दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement