15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ की जांच में तालाब निर्माण योजना में मिली गडबडी

काम से ज्यादा राशि की हुई निकासीपंचायत सचिवों से होगी स्पष्टीकरण फोटो : 26 जाम 11 कूप का निरीक्षण बीडीओ प्रतिनिधि, कुंडहित सरकार द्वारा मनरेगा योजना में लाख लगाम लगाने के बाद भी मनरेगा बंदरबांट की योजना साबित हो रही है. कुंडहित प्रखंड के गायपाथर पंचायत में बीडीओ अरविंद ओझा द्वारा तालाब निर्माण योजना के […]

काम से ज्यादा राशि की हुई निकासीपंचायत सचिवों से होगी स्पष्टीकरण फोटो : 26 जाम 11 कूप का निरीक्षण बीडीओ प्रतिनिधि, कुंडहित सरकार द्वारा मनरेगा योजना में लाख लगाम लगाने के बाद भी मनरेगा बंदरबांट की योजना साबित हो रही है. कुंडहित प्रखंड के गायपाथर पंचायत में बीडीओ अरविंद ओझा द्वारा तालाब निर्माण योजना के निरीक्षण में कई तालाब ऐसे मिले, जिनमें कार्य कम, राशि की निकासी अधिक हुई है. बीडीओ गायपाथर पंचायत पहुंचे तो तालाब निर्माण योजना संख्या 22/ 12-13 का निरीक्षण किया. जिसमें प्राक्कलित राशि 2 लाख 33 हजार है. इसमें 5 फीट का गड्ढा खोदने में 1 लाख 73 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. वहीं तालाब निर्माण योजना संख्या 26/13-14 को देखा जिसमें 2 लाख 33 हजार प्राक्कलित राशि में 2 लाख 20 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है तथा 4 फीट गहराई की मिट्टी खुदाई की गयी है. योजना संख्या 69/14-15 तालाब निर्माण में 1 लाख 46 हजार प्राक्कलित राशि में 58 हजार रुपये की निकासी की गयी है. इसमें तीन फीट गहराई तक ही मिट्टी काटी गयी है. जानकारों का कहना है कि यदि उच्च अधिकारियांे द्वारा जांच की जाय तो ऐसी अनेक योजनाएं हैं. जिसमें भारी लूट का पर्दाफाश हो सकता है. क्या कहते हैं बीडीओ बीडीओ अरविंद ओझा ने कहा कि तालाब निर्माण के जिन योजनाओं में कार्य कम हुआ है और अधिक निकासी की गयी है. उसके लिये पंचायत सचिवों को स्पष्टीकरण किया जायेगा. कनीय अभियंता को भी योजनाओं की मापी कर मापी पुस्तिका दर्ज का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें