प्रतिनिधि, नाला सरना धोरोम जुवान जुमिद सांवता नाला प्रखंड इकाई के तत्वावधान में बुधवार को मोरबासा पंचायत अंतर्गत घुसरूकाटा के डीभीसी पाड़ा के फुटबॉल मैदान में पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता उकील बेसरा व बबलू मुर्मू ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सुधारक संताल परगना धोरोम गुरु लश्कर सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि जामताड़ा जिला के सरना धोरोम अध्यक्ष निर्मल मरांडी, जुवान जुमिद मांझी हाड़ाम बानेश्वर टुडू थे. समारोह शुरुआत संताली भाषा की ऑलचिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू तथा स्वतंत्रता सेनानी तिलका मांझी, वीर सिदो-कान्हू, बिरसा मुुंडा की तसवीर पर माल्यार्पण से की गयी. मंच का संचालन कर रहे राजीव हेंब्रम ने किया. लश्कर सोरेन ने कहा कि एकजुट होकर सदियों पुरानी आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करना है. समाज में जागरूकता लाने की सबकी जिम्मेदारी है. आदिवासी समाज के विकास के लिये शिक्षा पर जोर दें. उन्होंने कहा कि संताल परगना विचार ही सर्वश्रेष्ठ विचार है. इस अवसर पर आलोक हांसदा, प्रभात टुडू, कालीचरण मोहली, दिनेश हांसदा, शिवधन मुर्मू, हाराधन मुर्मू, हीरालाल हेंब्रम, राजीव मरांडी, विश्वनाथ मरांडी, विद्यासागर हेंब्रम आदि थे.
लेटेस्ट वीडियो
ओके :::: पं रघुनाथ मुर्मू की जयंती मनी
प्रतिनिधि, नाला सरना धोरोम जुवान जुमिद सांवता नाला प्रखंड इकाई के तत्वावधान में बुधवार को मोरबासा पंचायत अंतर्गत घुसरूकाटा के डीभीसी पाड़ा के फुटबॉल मैदान में पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता उकील बेसरा व बबलू मुर्मू ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सुधारक संताल परगना धोरोम गुरु लश्कर सोरेन […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
