प्रभात खबर टोली, जामताड़ा/देवीपुर – लोगों को सब्जबाग दिखा रहे प्रधानमंत्री मोदी : चंपईझामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सोमवार को जामताड़ा व मधुपुर विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कंचनबेड़ा में अपने संबोधन में शिबू सोरेन ने कहा कि प्रदेश का विकास झामुमो ही कर सकता है. राज्य की खनिज संपदा पर दिल्ली में बैठे नेताओं की नजर है. ऐसे पार्टी के नेताओं से सावधान रहें. शिबू ने कहा कि हेमंत सरकार ने जो विकास 14 माह में किया वह अन्य सरकारें 14 सालों में भी नहीं कर पायी है. चंपई सोरेन ने भी लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोगों को सब्जबाग दिखा रहे हैं. इस अवसर पर झामुमो नेताओं ने प्रत्याशी विष्णु प्रसाद भैया के पक्ष में वोट अपील की. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, प्रो कैलाश प्रसाद साव, अशोक मंडल, सत्यजीत मिश्र, देवाशीष मिश्रा, अरविंद भैया, असीत मंडल, इम्तियाज अंसारी आदि थे.उधर, मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के देवघर प्रखंड स्थित पिछड़ीबाद में शिबू सोरेन ने हेमंत सरकार के कायार्ें की प्रशंसा की. उन्होंने कहा : झामुमो सरकार ने आदिवासियों की जंगल व जमीन को बचा कर रखा है. किसी के बहकावे में ना आयें. जागरूक होने के लिए शिक्षित बनें. इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी हाजी हुसैन असंारी के पक्ष में लोगों से वोट मांगा. पार्टी प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि बाप-बेटे की राजनीति का आरोप लगाकर भाजपा गुरुजी का अपमान कर रही है. इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी, सुखलाल हेंब्रम, हफीजुल अंसारी, प्रकाश मंडल, तेजनारायण वर्मा, जीतेंद्र यादव, दिनेश्वर किस्कू, हीरालाल वर्मा, लुइस मरांडी, अंसार अहमद आदि थे. फोटो : 8 जाम 14 सभा को संबोधित करते शिबू सोरेन, 15 उपस्थित लोग
BREAKING NEWS
जामताड़ा व मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में शिबू सोरेन ने कहा
प्रभात खबर टोली, जामताड़ा/देवीपुर – लोगों को सब्जबाग दिखा रहे प्रधानमंत्री मोदी : चंपईझामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सोमवार को जामताड़ा व मधुपुर विधान सभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के कंचनबेड़ा में अपने संबोधन में शिबू सोरेन ने कहा कि प्रदेश का विकास झामुमो ही कर सकता है. राज्य की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement