नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर डटेजामताड़ा . घटवार आदिवासी महासभा के प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें विस्थापितों की समस्याओं के समाधान की मांग की गयी. ज्ञात हो की बीते रविवार को गांधी मैदान से इंदिरा चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर विस्थापितों ने अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन किया था. महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्णा सोरेन ने बताया कि डीवीसी प्रबंधन द्वारा विस्थापितों को धोखा देने का काम कर रहा है. नियोजन में प्रबंधन द्वारा भारी हेराफेरी किया गया है. जिसकी सीबीआइ जांच कराये जाने, विस्थापितों को नौकरी और मुआवजा दिये जाने की मांग रखी गयी है. उन्हांेने कहा कि डीवीसी डैम निर्माण के दौरान सौंकड़ों परिवार विस्थापित हुए मगर उन्हें आज तक नौकरी या मुआवजा नहीं मिला. डीवीसी प्रबंधन सभी नियमों को ताख पर रख कर अपनी मनमानी कर रहा है. जिस कारण विस्थापितों को उनके हक से महरू म होना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि नौ हजार गैर विस्थापितों को प्रावधान के विरुद्ध नियोजन दिया गया. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
मैथन के विस्थापितों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर डटेजामताड़ा . घटवार आदिवासी महासभा के प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें विस्थापितों की समस्याओं के समाधान की मांग की गयी. ज्ञात हो की बीते रविवार को गांधी मैदान से इंदिरा चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर विस्थापितों ने अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement