फोटो: 18 जाम 10 संबोधित करते पदाधिकारी, 11 उपस्थित किसान मुरलीपहाड़ी . भारतीय स्टेट बैंक नारायणपुर द्वारा उच्च विद्यालय के परिसर में कृषि ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें एसबीआइ के डीजीएम पीके शर्मा, आरएम शैलेंद्र कुमार, बीडीओ रामनारायण सिंह उपस्थित थे. श्री शर्मा ने कहा कि बैैंक चार फीसदी ब्याज पर ऋण दे रही है. इस किसान क्रेडिट कार्ड से निरंतर लेन-देन किया जाय तो आर्थिक रूप से सबल बन सकते हैं. वहीं बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के कई किसान केसीसी से वंचित है. बैंक प्रत्येक केसीसी के इच्छुक किसान को ऋण उपलब्ध करायें. उन्होंने किसानों से ऋण वसूली कराने में बैंक को हर संभव मदद देने का अश्वासन दिया. इस दौरान 4.79 लाख रुपये ऋण वितरित किया गया. वहीं 4200 रुपये वसूली गयी. आरएम शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक किसानों को भी गोल्ड लोन देने की योजना लायी है. महाजन के चंगुल से बचने के लिये निर्भिक होकर ऋण लें. साथ ही कहा कि 100 रुपये में बीमा की सुविधा बैंक में उपलब्ध है. मौके पर शाखा प्रबंधक एसके सिंह, प्रदीप अग्रवाल, रमेश मुर्मू, हराधन पंडित, नुनुलाल राय, अबोध पंडित, बाबुजन मरांडी आदि उपस्थित थे.
ओके…एसबीआइ ने बांटे कृषि ऋण
फोटो: 18 जाम 10 संबोधित करते पदाधिकारी, 11 उपस्थित किसान मुरलीपहाड़ी . भारतीय स्टेट बैंक नारायणपुर द्वारा उच्च विद्यालय के परिसर में कृषि ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें एसबीआइ के डीजीएम पीके शर्मा, आरएम शैलेंद्र कुमार, बीडीओ रामनारायण सिंह उपस्थित थे. श्री शर्मा ने कहा कि बैैंक चार फीसदी ब्याज पर ऋण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement