17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने मुखिया को घेरा

कुंडहित : मुखिया फंड से चापानल गाडने में गडबडी को लेकर आज कुंडहित पंचायत भवन में जमकर ग्रामीणों ने बवाल काटा. आमसभा में स्वीकृत हुआ था कहीं गाडने का और गाडा गया कहीं और, जिसे लेकर कुंडहित के ग्रामीण सहित पंसस गीता लोह वार्ड सदस्य बावन नायक तथा उप मुखिया टुम्पा धर ने मुखिया से […]

कुंडहित : मुखिया फंड से चापानल गाडने में गडबडी को लेकर आज कुंडहित पंचायत भवन में जमकर ग्रामीणों ने बवाल काटा. आमसभा में स्वीकृत हुआ था कहीं गाडने का और गाडा गया कहीं और, जिसे लेकर कुंडहित के ग्रामीण सहित पंसस गीता लोह वार्ड सदस्य बावन नायक तथा उप मुखिया टुम्पा धर ने मुखिया से जवाब तलब किया.

बता दें कि कुंडहित पंचायत में मुखिया फंड से छह चापानल गाडने के लिए स्वीकृत हुआ था, जिसमें से एक नल बर्त्तमान में संचालित पंचायत भवन में दुसरा बारमसिया गांव में गाड़ना था. लेकिन पंचायत भवन और बरमसिया गांव में न गाड़कर एक बैंक ऑफ इंडिया के पास गाड़ा गया तथा दूसरा बीडीओ के डेरा में. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि चापानल जितने में मुखिया फंड से गाड़ा जा रहा है, उसमें बिचौलिया हावी है. 220 फिट 190 फिट की जगह 150 से 160 फिट ही बोरिंग किया जा रहा है. ग्रामीण प्रणब नायक, राजू लोह, नासिर अंसारी ने कहा कि चापानल गाड़ने में नियम कानून ताक में रख कर कार्य किया जा रहा है.

इसमें विभागीय जेई के द्वारा मापी नहीं कर प्रखंड के जेई से मापी किया जा रहा है तथा एमबी बुक किया जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच की मांग की. जब ग्रामीणों ने मुखिया बिमला हांसदा से आमसभा की पंजी की मांग की तो पंचायत में नहीं होने की बात कही. कहा कि रजिस्टर पंचायत सचिव के पास है, जिससे ग्रामीण और भड़क उठे. कहा कि पंचायत सचिव के पास रजिस्टर क्यों रहेगा. मौके पर संतोष पाल, जीवन बाधकर, रवि बाधकर, आशिष मंडल, श्यामापद बाउरी, श्रीकांत बाउरी, चंदन बाउरी, सनत बाउरी, बुनी बाउरी, किस्टो बाउरी, रामेश्वर बाउरी, मनशांति बाउरी, बानेश्वर बाउरी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें