जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सोमवार को परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक हुई. बैठक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 व इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) के लिए केंद्र चयन को लेकर विमर्श किया गया. डीसी ने परीक्षा आयोजन को लेकर झारखंड अधिविध परिषद रांची से प्राप्त निर्देशों की समीक्षा की. उन्होंने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए 27 व इंटर के लिए 12 परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया. मैट्रिक बोर्ड में 13129 परीक्षार्थी व इंटरमीडिट में 7786 परीक्षार्थी संलग्न हैं. उन्होंने डीइओ व डीएसइ को चयनित परीक्षा केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

