12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि मंत्री फहरायेंगे तिरंगा

गणतंत्र दिवस समारोह. गांधी मैदान सज-धज कर तैयार निकलेगी झांकी, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम जामताड़ा : गणतंत्र दिवस समारोह-2018 की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. गांधी मैदान में प्रात: नौ बजे सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह को लेकर शहर की साफ-सफाई की गयी है. विभिन्न जगहों में स्थापित प्रतिमा […]

गणतंत्र दिवस समारोह. गांधी मैदान सज-धज कर तैयार

निकलेगी झांकी, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
जामताड़ा : गणतंत्र दिवस समारोह-2018 की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. गांधी मैदान में प्रात: नौ बजे सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह को लेकर शहर की साफ-सफाई की गयी है. विभिन्न जगहों में स्थापित प्रतिमा की भी सफाई की गयी. गांधी मैदान की रंगाई-पुताई पूरी कर ली गयी है. गांधी मैदान में विद्युत साज सज्जा, साउंड लगाया गया है.
वहीं गणतंत्र दिवस के दिन शराब बिक्री बंद रखने का निर्देश दिया गया है. परेड में पुलिस की नियमित बल के अतिरिक्त होमगार्ड का एक प्लाटून, डीएवी स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, स्काउट एंड गाइड जेबीसी प्लस टू, एडवर्ड इंगिलश स्कूल, संत जोसेफ स्कूल एवं आश्रम विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त आइआरबी झिलुवा के जवान भी परेड में भाग लेंगे. नगर पंचायत की ओर से गांधी मैदान में पानी की व्यवस्था की गयी है. वहीं 26 जनवरी को दोपहर बाद प्रशासन बनाम पत्रकार, नागरिक एकादश द्वारा गांधी मैदान में अपराह्न दो बजे फैंसी मैच का आयोजन किया जायेगा.
निकलेगी जायेगी झांकी
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विद्यालयों, कार्यालयों एवं संस्थाओं द्वारा सामाजिक विषयों गांधी मैदान में आकर झांकी निकाली जायेगी़ झांकी में आवासीय विद्यालय दुलाडीह, सर्व शिक्षा अभियान, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डीएवी पब्लिक स्कूल, डीआरडीए जामताड़ा, समाज कल्याण विभाग, आइटीडीए कार्यालय, पीएचइडी विभाग, नव विभाग, आत्मा कार्यालय, आबकारी विभाग, केंद्रीय विद्यालय, सिदो-कान्हू अल्पसंख्यक विकास समिति, जवाहर नवोदय विद्यालय, आपूर्ति विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन द्वारा झांकी निकाली जायेगी.
रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संध्या 06:30 बजे से रात्रि 10 बजे तक जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यक्रम में देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत किये जायेंगे. गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों एवं राष्ट्रीय सीमा पर जिला के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा.
झंडोत्तोलन का समय
स्थान समय
गांधी मैदान 09:00 बजे
समाहरणालय 10:25 बजे
एसपी कार्यालय 10:20 बजे
जिप कार्यालय 10:45 बजे
अनुमंडल कार्यालय 11:00 बजे
एसडीपीओ कार्यालय 11:05 बजे
पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय 11:10 बजे
मंडल कारा 11:15 बजे
जामताड़ा थाना 11: 25 बजे
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel