कुंडहित. भाजपा प्रखंड इकाई की ओर से पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुनील सोरेन, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, जिला महामंत्री मितेश शाह उपस्थित थे. संगोष्ठी में पार्टी की स्थापना काल से लेकर अब तक की यात्रा पर चर्चा की गयी. पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का बीते 11 साल राजनीतिक और विकास स्वर्णिम काल साबित हुआ है. कहा अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भारत परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बना. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को वैश्विक शक्ति के तौर पर स्थापित किया. मौके पर भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली 11 साल की सरकार ने उन सपनों को पूरा किया है जो जनसंघ की स्थापना के समय देखे थे. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच में पहुंचने का संकल्प लिया. कहा नरेंद्र मोदी सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने, तीन तलाक कानून, लोकसभा एवं विधानसभाओं में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण देने, जितनी भी गरीब कल्याण योजनाएं है वह ऐतिहासिक है. सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि केंद्र सरकार की 11 साल में जितने भी जन कल्याण कार्य किए हैं उसे आम जनता तक पहुंचायें. मौके पर कुंडहित मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, बागडेहरी मंडल अध्यक्ष बनमाली मंडल, खैरा मंडल अध्यक्ष ठाकुरमणि सिंह, नाला मंडल अध्यक्ष किशन मुर्मू, गया प्रसाद मंडल, कृष्णा महतो, सुभद्रा बाउरी, फुचु सिंह, प्रभात मन्ना, मिलन मन्ना, पलटू मन्ना आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है