Advertisement
पुतुलजोड़ में साफ-सुथरा था रसोइघर
बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड व गेड़िया शैक्षिक अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतुलजोड़ में एमडीएम में चावल, दाल, आलू, पपीता व सोयाबीन की सब्जी बनायी गयी थी. दस बजे प्रभात खबर की टीम पुतुलजोड़ विद्यालय पहुंची. कीचेन में रसोइया बिजली मंडल व पार्वती देवी खाना बना रही थी. संयोजिका दुर्गा देवी भी मदद कर रही थी. […]
बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड व गेड़िया शैक्षिक अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतुलजोड़ में एमडीएम में चावल, दाल, आलू, पपीता व सोयाबीन की सब्जी बनायी गयी थी. दस बजे प्रभात खबर की टीम पुतुलजोड़ विद्यालय पहुंची.
कीचेन में रसोइया बिजली मंडल व पार्वती देवी खाना बना रही थी. संयोजिका दुर्गा देवी भी मदद कर रही थी. कीचेन सह संपूर्ण विद्यालय साफ-सुथरा था. कीचेन व चापाकल से पानी के निकासी के लिए शॉक फीट बनाया गया है. विद्यालय में शिशु सदन से लेकर वर्ग तक नामांकित 207 बच्चे हैं. इसमें से 182 उपस्थित थे.
बच्चों को नास्ता में दो-दो बिस्कुट दिया गया. प्रधानाध्यापक रविश कुमार ने बताया विद्यालय के दो सरकारी व पांच पारा शिक्षक है. बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement