केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ विकास
नारायणपुर : नारायणपुर का चंपापुर गांव विकास की कोरी हकीकत बयां करती है. केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के बाद भी यहां ना तो शिक्षा, ना स्वास्थ्य और ना ही सड़क के मामले में सुधार हो सका. पीने के पानी के लिए यहां के लोग दूर दूर तक भटकते हैं. सड़कें पूरी तरह दयनीय हो गयीं हैं. करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाने के बाद भी यहां के लोगों को समुचित पेयजल उपलब्ध नहीं हो सका. यह इलाका गिरीडीह व धनबाद के नक्सल प्रभावित इलाकों से बिल्कुल सटा है. किसी ने यहां के विकास के बारे में नहीं सोचा.
करोड़ों रुपये हो गये बरबाद
चंपापुर के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण विकास के नाम पर करोड़ों रुपये आवंटित किये गये. लेकिन इतनी राशियों को कहां खर्च किया गया किसी को नहीं पता.