जामताड़ा : प्रभात खबर की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे ‘वोट करें, देश गढ़े’ अभियान के तहत गुरुवार को जामताड़ा महिला कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ अखिलेश कुमार सिन्हा मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि जागरूकता की कमी के कारण मतदान का प्रतिशत दिन व दिन घटता जा रहा है. जो दुख की बात है. इसमें सुधार लाने के लिए भी प्रशासन की ओर से पूरी मेहनत की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों में मतदान के प्रति जाकरूकता लाने के लिए समाज के युवा सामने आयें. युवा वर्ग जो देश की सबसे शक्तिशाली वर्ग है. प्रभात खबर द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम में दर्जनों कॉलेज की छात्राएं मौजूद थीं. इनमें से ज्यादातर छात्राएं पहली बार वोट देंगी.