जामताड़ा कोर्ट : मिहिजाम के कानगोई मुहल्ला निवासी नाबालिग 17 वर्षीय बीए प्रथम पार्ट की छात्र क ा अपहरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. यह आरोप जगदीश सोनार ने सोहन दास सहित कानगोई निवासी नौ व्यक्तियों पर लगाया है और सीजेएम के न्यायालय में पीसीआर दायर किया है. दायर पीसीआर के आधार पर बताया गया है कि छात्र मैथन कॉलेज में पढ़ती है. वह सोहन दास के साथ कॉलेज गयी थी.
उसके बाद वह नहीं लौटी. शादी की नीयत से सोहन दास सहित नौ व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है. थाने में सूचना दिया जब वहबरामद नहीं हुई तो न्यायालय के शरण में आना पड़ा.