20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में युवक की हत्या, CCTV फुटेज खंगाल रही रेल पुलिस

जमशेदपुर स्थित बारीडीह निवासी एक युवक की हत्या टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल तेज कर दी है. साथ ही CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

Jharkhand Crime News: टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में 26 वर्षीय युवक की हत्या मामले को लेकर रेल पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बुधवार की देर रात करीब डेढ़ बजे पार्किंग में बारीडीह के बागुनहातु निवासी विकास कुमार दुबे (26 वर्षीय) की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. घटनास्थल के समीप मृतक का काफी खून फैला हुआ था. इधर, मृतक की शिनाख्त जेब में रखे आधार कार्ड से हुई. इस घटना के बाद रेल पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाल रही है. टाटा रेल पुलिस जब मृतक के अाधार कार्ड पर दर्ज पता पर पहुंची, तब वर्षों पहले घर खाली कर दूसरे स्थान पर चले जाने का जानकारी मिली.

क्या है मामला

टाटा रेल पुलिस के मुताबिक, बीती रात पार्किंग में तीन युवकों के साथ विकास कुमार दुबे आया था. घटनास्थल के समीप ताश, शराब की बोतल, ग्लास आदि फेंका हुआ मिला. आशंका है कि रात के समय विकास समेत तीन पार्किंग एरिया में जुआ खेलने एवं शराब पीया और किसी बात पर विवाद होने पर आपस में मारपीट हुई. दौड़ाकर पीटा भी गया. लहुलुहान स्थिति में पार्किंग के एक कोने में बेसुध हालत में पड़ा मिला.

MGM अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत

घटना की जानकारी मिलते ही ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी थाना को दी. जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और बेसुध पड़े युवक को पहले टाटा रेल अस्पताल और फिर एमजीएम अस्पताल पहुंचा. एमजीएम में डॉक्टर ने विकास कुमार दुबे के मृत्यु हो जाने की पुष्टि की.

Also Read: 80 एकड़ वन भूमि पर कोरवा परिवार कर रहे दावा, वनकर्मियों ने जब्त किये खेती के सामान

CCTV फुटेज खंगाल रही रेल पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मारपीट की घटना के बाद काफी देर तक घायल स्थिति में पार्किंग में विकास दुबे पड़ा हुआ था. रेल पुलिस डेढ़ घंटे के बाद वहां पहुंची थी, तब तक काफी खून निकल चुका था. रेल पुलिस ने टाटानगर जीआरपी थाना में विकास कुमार दुबे की हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, विकास कुमार दुबे के टाटा स्टेशन पार्किंग में पहुंचने समेत अन्य गतिविधियों की CCTV फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें