Pawan Singh New Bhojpuri Song Maar Dihi Paala: भोजपुरी इंडस्ट्री सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना ‘मार दिही पाला’ रिलीज हो गया है और ये सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. खबर लिखे जाने तक इस सॉन्ग पर 2,514,076 व्यूज आ गए हैं और ये व्यूज बढ़ ही रहा है. पावर स्टार का गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. म्यूजिक वीडियो में पवन के साथ नीलन गिरी जबरदस्त ठुमके लगाते दिख रही है. आइए आपको सॉन्ग के बारे में सब बताते हैं.
पवन सिंह का नया गाना ‘मार दिही पाला’ हो रहा वायरल
पवन सिंह और नीलम गिरी का रोमांस
सॉन्ग में नीलम गिरी अपने ऑन स्क्रीन पति से कहती है कि मेरे कमर में दर्द हो रहा है. इसपर पावर स्टार उन्हें जवाब देते हुए कहते हैं कि पाला मार देगा तो बहुत परेशानी होगी तुम अभी नई नवेली दुल्हन हो. गाने में पवन और नीलम के बीच रोमांस दिखाया गया है. फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना रिएक्क्शन दे रहे हैं. लुक की बात करें तो एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस दिख रही है, जबकि एक्टर अपने देसी लुक से फैंस का दिल जीत लेंगे.
टीम की जानकारी
- गाना – मार दिही पाला
- सिंगर- पवन सिंह और शिल्पी राज
- एक्ट्रेस – नीलम गिरी
- म्यूजिक- प्रियांशु सिंह
- लिरिक्स – प्रिंस प्रियदर्शी
- कोरियोरग्राफर- शनि सोनकार
- डायरेक्टर – गोल्डी जायसवाल
- डीओपी- शोएब सिद्दीकी
- असिस्टेंट डीओपी – वजीर आर्ट
- एडिट – रोहन और प्रभनीत बाबा
- डीआई – संदीप वाजपाई
- प्रोडक्शन – हिमांशु टीम
जानें यूजर्स ने क्या कहा
यूट्यूब पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ना पुलिस रिपोर्ट करती है ना अदालत जब पवन भैया का गाना आता है तो विस्फोट होता है. एक यूजर ने लिखा, पूरा बॉलीवुड भी दीवाना हो गया पवन सिंह का. एक यूजर ने लिखा, भैया गाना जबरदस्त है. एक यूजर ने लिखा, शिल्पी को भी मानना पड़ेगा जिस गाने में आवाज देती है वो गाना हिट हो जाता है. एक यूजर ने लिखा, ना आर ना पार अब बस पावर स्टार.

