Pawan Singh New Bhojpuri Song Shamiyana: भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित स्टार पवन सिंह साल 2026 के शुरुआत में नया गाना लेकर आ रहे हैं. जी हां, उनके चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. पावर स्टार के नये गाने का नाम ‘समियाना’ है. एक्टर ने सॉन्ग का पोस्टर फैंस के लिए शेयर कर दिया है. सॉन्ग किस दिन रिलीज होगा, इसके बारे में उन्होंने नहीं बताया है. हालांकि ये तय है कि गाना जल्द ही रिलीज होगा. सॉन्ग में अभी तक जो जानकारी सामने आई है, आपको बताते हैं.
पवन सिंह का नया गाना ‘समियाना’
टीआरपी किंग पवन सिंह के नये सॉन्ग ‘समियाना’के पोस्टर के बारे में बात करें तो इसमे अपर्णा मलिक और पवन नजर आ रहे हैं. अपर्णा ने ब्लैक एंड रेड कलर का ब्लाउज और रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है, जबकि पवन ने ब्राउन कलर का जैकेट पहना हुआ है. इसे पावर स्टार और शिल्पी राज ने गाया है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. लिरिक्स विक्की बाबुआन ने दिया है और वीडियो दिपांशु सिंह का है. डीआई रोहित सिंह और डिजिटल सूरज गोरखपुरी का है. डिजिटल पार्टनर शिवोहम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है. सॉन्ग इन भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा.
पवन सिंह का पिछला सॉन्ग ‘बेडरूम में राजा’ हुआ था वायरल
‘बेडरूम में राजा’ सॉन्ग VGM Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. सॉन्ग में पवन सिंह की ऑन स्क्रीन पत्नी अर्पणा मलिक बनी थी. सॉन्ग में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगी थी. ये एक रोमांटिक गाना है और इसे शिल्पी राज ने गाया था. सॉन्ग तीन पहले ही रिलीज हुआ था और इस पर अब तक 2,791,260 व्यूज आए हैं और ये व्यूज रुकने का नाम नहीं ले रहा. गाने को रौशन सिंह विश्वास ने लिखा था.

