आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों के कर्मचारियों को 20 फीसदी बोनस दिलाने की मांग
Jamshedpur News :
यूथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव और टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने बुधवार को जियाडा के संयुक्त सचिव प्रेमरंजन से मुलाकात की. एक ज्ञापन सौंपकर जियाडा (आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र) के अंतर्गत आने वाले तमाम कारखानों और प्रतिष्ठानों में दुर्गा पूजा से पहले 20 फीसदी बोनस दिलाने की मांग की. कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के तमाम कारखानों में अभी तक बोनस की राशि नहीं मिल पायी है. कर्मचारी साल भर मेहनत करके कंपनी को करोड़ों रुपये का मुनाफा कराते हैं, लेकिन जब बोनस की बात आती है, तो कंपनी प्रबंधन 20 फीसदी बोनस देने में आनाकानी करते हैं. उन्होंने अनुरोध किया है कि इस वर्ष अपने स्तर से प्रयास करके तमाम कंपनी मालिक और प्रबंधन को 20 फीसदी बोनस कर्मचारियों को देने का निर्देश दें, ताकि मजदूर और कर्मचारी के परिवार का त्योहार खुशीपूर्वक बीत सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

