प्रधान की लोकप्रियता से घबराकर विरोधी लगा रहे हैं अनर्गल आरोप : परमजीत सिंह काले
Jamshedpur News :
साकची गुरुद्वारा साहिब में प्रधान पद के चुनाव को लेकर अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा करने के दौरान कार्यकारी प्रधान निशान सिंह ने संगत को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि उन्हें यकीन है, सत्य और असत्य की इस लड़ाई में संगत का प्यार और आशीर्वाद उन्हें गुरुघर की सेवा के रूप में अवश्य मिलेगा. साकची स्थित होटल में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में निशान सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और संगत और गुरुघर की सेवा के लिए सदा तत्पर रहे. उम्मीदवार के रूप में अपनी विजय का दावा करते हुए कार्यवाहक प्रधान निशान सिंह ने अपने तीन साल की उपलब्धियों को लेकर अपने संगत के बीच जाने का ऐलान किया है. निशान सिंह ने कहा अपने द्वारा किये सेवा और विकास कार्यों के आधार पर अपने आप को संगत के फैसले के लिए समर्पित कर दिया है. उनका इस बार चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें भरपूर समर्थन प्रदान किया.महामंत्री परमजीत सिंह काले पिछले तीन वर्षों के हिसाब-किताब के बैलेंस शीट की प्रति पत्रकारों को सौंपते हुए कहा कि विरोधी के सभी आरोप निराधार और तथ्यहीन हैं. वे हर वर्ष बैसाखी के दिन गुरुद्वारा का आय-व्यय ऑडिट के बाद ब्यौरा संगत के बीच रखते हैं, जिसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा होती है. आगे कहा कि निशान सिंह ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में जमकर सेवा और गुरुद्वारा साहिब के विकास कार्य किये जो संगत के संज्ञान में है, उन्हें बताने की आवश्यकता नहीं है. साकची कमेटी की सेवा की चर्चा जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रही है. संवाददाता सम्मेलन में जसबीर सिंह गांधी, शमशेर सिंह सोनी, सन्नी सिंह, सतबीर सिंह गोल्डू और बलबीर सिंह धंजल भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है