Jamshedpur News :
सुंदरनगर चौक के समीप बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार एक्सयूवी-700 (जेएच 05डीएच-1258) सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्सयूवी का अगला हिस्सा ट्रेलर के नीचे घुस गयी. गनीमत रही कि एक्सयूवी सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. कार मालिक सुमित हेंब्रम ने बताया कि वे राजनगर क्षेत्र में एक विवाह समारोह में सम्मिलित होकर लौट रहे थे. सड़क घुमावदार होने के कारण आगे खड़े ट्रेलर को वे देख नहीं सके, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. सूचना मिलने के बाद सुंदरनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

