Jamshedpur news.
छोटागोविंदपुर के सुंदरहातु आजीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी मौजूद थे. वहीं दक्षिण सुसनीगड़िया पंचायत में आजीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह आयोजन लोको कॉलोनी राम मंदिर परिसर में किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि महिलाएं अपने परिवार के साथ समाज और देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रदान किया जा रहा है, ताकि महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा और कल्याण को बढ़ावा मिले. इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है