21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बिष्टुपुर : चेकिंग के दौरान स्कूटी से गिरकर महिला घायल, हंगामा

Jamshedpur News : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सीएच एरिया साईं मंदिर के पास शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार आदित्यपुर आरआइटी निवासी मधु प्रसाद घायल हो गयीं.

पुलिस ने टीएमएच में घायल महिला का कराया प्राथमिक उपचार

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सीएच एरिया साईं मंदिर के पास शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार आदित्यपुर आरआइटी निवासी मधु प्रसाद घायल हो गयीं. जिसके बाद मधु प्रसाद के पति विशाल कुमार ने ट्रैफिक पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घायल दंपती के पक्ष में आमलोग भी खड़े हो गये. विशाल कुमार ने आरोप लगाया कि वह सोनारी मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे. अचानक पुलिस दौड़कर उन्हें पकड़ने पहुंच गयी. जिसके कारण स्कूटी बेकाबू होकर गिर गयी और पत्नी घायल हो गयी. जानकारी मिलने पर युवा जदयू अध्यक्ष नीरज सिंह, अजय कुमार पप्पू सिंह, संतोष भगत समेत कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल महिला का अविलंब इलाज कराने की मांग पुलिस पदाधिकारी से की. हंगामा की सूचना पर बिष्टुपुर ट्रैफिक प्रभारी राकेश कुमार भी पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और घायल महिला का टीएमएच में प्राथमिक उपचार कराया. इधर, बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि स्कूटी सवार दंपती ने हेलमेट नहीं पहना था. उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो पहले तो स्कूटी को धीमा किया. फिर तेज कर भागने लगे. इसी क्रम में कार के पिछले हिस्से से स्कूटी टकरा गयी. जिसके कारण महिला स्कूटी से गिर गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel