Jamshedpur news.
परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा और तुपुडांग गांव में गुरुवार की देर रात एक जंगली हाथी ने भारी उत्पात मचाया. झुंड से बिछड़े इस हाथी ने गदड़ा निवासी सोमनाथ हांसदा के घर की दीवार तोड़ दिया. वहीं दुखिया मार्डी के सब्जी बागान को रौंदकर भारी नुकसान पहुंचाया. तुपुडांग गांव में भी हाथी ने सब्जी की फसलों को पैरों तले कुचल दिया. हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों ने टॉर्च और जलती लकड़ियां लेकर हाथी को भगाने की कोशिश की, लेकिन हाथी बार-बार झाड़ियों में छुप जाता. घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने हाथी को कुदादा क्षेत्र के रामचंद्र पहाड़ की ओर खदेड़ दिया.पिछले दो सप्ताह से सरजामदा और बाड़ेगोड़ा क्षेत्रों में भी जंगली हाथी देखे गये थे. बस्ती इलाकों में हाथियों के विचरण से लोग भयभीत हैं. सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीणों ने रात में घरों से निकलना बंद कर दिया है. वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है