Jamshedpur news.
परसुडीह थानांतर्गत शंकरपुर कबीर मंदिर के पास स्थित एक बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर में रहने वाली रानी कुमारी (19) के पति राम इकबाल ने हत्या कर उसे थर्ड फ्लोर के बालकॉनी से फेंक दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों के साथ मिल कर उसे आनन- फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के समक्ष राम इकबाल ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने उसके निशानदेही पर गला घोंटने के दौरान प्रयोग में लाया गया दुपट्टा भी बरामद कर लिया है. घटना 14 मार्च की है. इस मामले में मृतिका रानी की मां कुंती देवी के बयान पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है. इसके बाद परसुडीह पुलिस ने राम इकबाल को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. राम इकबाल रेलवे में कार्यरत है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व ही राम इकबाल उस बिल्डिंग में शिफ्ट हुए हैं. वर्ष 2024 में ही उनकी शादी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की रहने वाली रानी कुमारी के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उनका विवाद चल रहा था. होली के दो- तीन दिन पूर्व राम इकबाल अपनी पत्नी रानी को उसके मां के पास होली मनाने के लिए चलने को कह रहा था, लेकिन उसका कहना था कि उसकी मां से उसकी बातचीत नहीं है, इसलिए वह होली पर अपने ही घर पर रहेगी. इसी बात को लेकर उनका दो- तीन दिनों से विवाद चल रहा था. होली के दिन भी इसी बात को लेकर दोनों का विवाद हुआ. विवाद जब काफी ज्यादा बढ़ गया, तो राम इकबाल ने दुपट्टा से अपनी पत्नी रानी की गला घोंट कर हत्या कर दिया. हत्या करने के बाद जब उसे कुछ समझ नहीं आया, तो वह इसे दुर्घटना का रूप देने के लिए घर के बालकॉनी के रेलिंग से फेंक दिया. आवाज सुन कर आसपास के लोग जुट गये और महिला को अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.गले पर मिला गहरे निशान से मामला आया सामने
परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद ने बताया कि प्रारंभिक सूचना यही थी कि होली खेलने के दौरान छत से गिरने पर महिला की मौत हो गयी. वहीं जब शव को देखा गया, तो पाया गया कि महिला के गले पर गहरे जख्म के निशान हैं. देखने से यह साफ प्रतीत हो रहा था कि महिला की गला घोंट कर हत्या की गयी है. उसके बाद ही वह छत से गिरी है. गले पर निशान देखने के साथ ही पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया था. उसके बाद उसके मायके पक्ष को सूचना दी गयी. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां परिजनों को शव दिखाने के बाद मृतिका का पोस्टमार्टम किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

